Thursday, September 19, 2013

राष्ट्रीय साहित्य,कला और संस्कृति का सम्मान समारोह

 आज की पोस्ट में मैं आप से पहले अपने सम्मान की कुछ तस्वीर साँझा करुँगी और उसके बाद उदयपुर जो मैंने अपनी नज़र से देखा ...एक भ्रमण और एक सोच के साथ कि मैं इस सफर में कुछ भी सोच कर नहीं चली  थी ...बस एक सम्मान लेने की बात थी जो कि मुझे मिलना था और मुझे उसे लेकर वापिस आ जाना था पर नहीं जानती थी कि ये सफर एक यादगार सफर के रूप में मेरी इस जिंदगी के साथ जुड़ जाएगा ....
उदयपुर से लगभग ३८ km उत्तर की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग पर महाराणा प्रताप संग्रहालय ...हल्दीघाटी स्थित है |पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इसका नाम बहुत सम्मानपूर्वक लिया जाता है |
**************
लेखन के क्षेत्र में एक कदम और आगे .......राष्ट्रीय साहित्य,कला और संस्कृति परिषद्...महाराणा प्रताप संग्रहालय, हल्दीघाटी, राजसमन्द (राज.)...(उदयपुर )
 





सम्मान पुरस्कार पत्र .....श्रीमती अंजु (अनु) चौधरी काव्य शिरोमणि राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित ...१४ सितम्बर ...२०१३ 


 


मुझे सम्मान देने वालो में ...डॉ अमर सिंह वधान (चंडीगढ़ ), हरकीरत जी (गुहाटी से) और डॉ देवेन्द्रनाथ साह (विक्रमशिला विद्द्यापीठ)...
कुछ लोगों  और कुछ दोस्तों से मिलना हमेशा ही एक सुखद अहसास की अनुभूति देता है और इस लिस्ट में हर बार कोई ना कोई नाम जुड़ जाता है ...इसे मैं एक इतेफाक ही कहूंगी कि मेरे प्रथम काव्यसंग्रह ''क्षितिजा'' का विमोचन हरकीरत जी के संग्रह के साथ ही हुआ था और मेरी उनसे ये दूसरी मुलाकात थी |यूँ अचानक से उनसे मिलना हो जाएगा ..ये मैं जानती नहीं थी |
********************************



                                               आशा पांडेय ओझा और मैं(कुछ बातचीत के क्षण )
फेसबुक की एक ओर मित्र जो अभी तक बस वहीँ तक ही सीमित थी उनसे ऐसे आमने सामने मिलना अच्छा लगा ....''आशा पांडेय ओझा '' जिन्हें फेसबुक पर पढ़ा और देखा था उनसे इस तरह मिलना ...अच्छा लगा ..मेरी ही तरह वो भी इस संस्था द्वारा सम्मानित की गई थी |
                                         

***********************

 देश भर से आए सभी सम्मानित सदस्यों का जमावड़ा  ......सभागार पूरा भरा हुआ था



                                          मैं ..डॉ डॉ देवेन्द्रनाथ साह (विक्रमशिला विद्द्यापीठ)...और डॉ सुमन भाई ''मानस भूषण ''
 डॉ सुमन भाई''मानस भूषण'' ..इनकी श्रीमती जी(उज्जैन से) और मैं
************************

 डॉ सुरिंदर कौर जी(जालंधर से ) ,डॉ अमर सिंह वधान (चंदीगढ़) और हम (अंजु(अनु) चौधरी करनाल से


यहाँ  हल्दीघाटी (उदयपुर)में अपने देश के अलग अलग जगह से बहुत सारे साहित्यकार आए हुए थे ...ऐसा लग रहा था जैसे पूरा हिन्दुस्तान यही सिमट गया हो ....सब से मुलाकात संम्भव नहीं थी ...पर जिन से मुलाकात हुई उनके परिचय और बेहद संजीदा बातचीत के साथ और ये मेरे साथ मुंबई की मेरी दोस्त नीता कोटेचा ...जो मेरे इस सफर की साक्षी भी है और इस प्रोग्राम को कमरे में कैद करने वाली मेरी शुभ-चिन्तक मित्र
 ******************************
महाराणा  प्रताप संग्राहलय का बाहरी हिस्सा ....उस वक्त की  बेजोड कारीगरी

 संग्राहलय के प्रांगनमें शिव मंदिर ....बेहद खूबसूरत

संग्राहलय  का बाहरी द्वार पर आने वालो के लिए मनोरंजन का पूरा बंदोबस्त है ...कुछ मस्ती के पल नीता और मेरे लिए ये पल बेहद खूबसूरत अहसास लिए हुए रहें ...

                                  

http://www.haldighatimuseum.com/..............महाराणा प्रताप संग्राहलय ...(हल्दीघाटी) का बाहर से दिखने वाला सम्पूर्ण रूप आप इस साईट पर देख सकते हैं

उदयपुर जितना हमने देखा ....वो अगली पोस्ट में आप सबके साथ साँझा करुँगी ......

44 comments:

Unknown said...

इस सम्मान के लिए आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनायें!

ashokkhachar56@gmail.com said...

सम्मान के लिए आपको बहुत बहुत बधाई....!!!

कालीपद "प्रसाद" said...

काव्य शिरोमणि राष्ट्रीय पुरष्कार के लिए आपको बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं !
latest post: क्षमा प्रार्थना (रुबैयाँ छन्द )
latest post कानून और दंड

Anju (Anu) Chaudhary said...

आभार जी

Darshan jangra said...

बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं !

ब्लॉग बुलेटिन said...

आज की ब्लॉग बुलेटिन चुप रहनें के फ़ायदे... ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ...

सादर आभार !

अज़ीज़ जौनपुरी said...

हार्दिक बधाई

संजय भास्‍कर said...

आदरणीय अंजू जी
इस सम्मान के लिए आपको हार्दिक बधाई !
महाराणा प्रताप संग्राहलय की सैर करवाने के लिए आपका आभार

-- संजय भास्कर

omiyk said...

बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें, हमे गर्व है कि हम आपसे जुड़े हैं। बहुत अच्छी अनुभूति हो रही है आप हमारे प्रदेश मे आईं ओर आपका प्रवास सुखद एहसासों से भरा रहा। आप नई ऊंचाइयों को छूएँ, यही कामना है हृदय से।

omiyk said...

बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें, हमे गर्व है कि हम आपसे जुड़े हैं. बहुत अच्छा लगा आप हमारे प्रदेश के खूबसूरत शहर मे आईं ओर आप का प्रवास सुखद अनुभूतियों से भरा रहा। आप साहित्य जगत मे नई ऊंचाइयों को छूएँ यही हमारी कामना है हृदय से।

Dr.NISHA MAHARANA said...

hardik badhai anu jee ..

दिगम्बर नासवा said...

इस सम्मान के लिए आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनायें ... Lajawab chiron se sajjit post ...

रवीन्द्र प्रभात said...

हार्दिक बधाई और शुभकामनायें!

अरुण चन्द्र रॉय said...

बहुत बहुत बधाई अनु जी !

Anju (Anu) Chaudhary said...

शुक्रिया जी

Anju (Anu) Chaudhary said...

आभार अजीज़ जी

Anju (Anu) Chaudhary said...

शुक्रिया संजय

Anju (Anu) Chaudhary said...

आभार

Anju (Anu) Chaudhary said...

aabhar

Asha Lata Saxena said...

बहुत बहुत बधाई अनु जी
आशा

मुकेश कुमार सिन्हा said...

badhai Anju !!

vandana gupta said...

सम्मान के लिए बहुत बहुत बधाई.

अनुपमा पाठक said...

हार्दिक बधाई!

Anju (Anu) Chaudhary said...

आभार जी

Anju (Anu) Chaudhary said...

शुक्रिया अनुपमा जी

Anju (Anu) Chaudhary said...

शुक्रिया वंदना

मेरा मन पंछी सा said...

बहुत-बहुत बधाई अंजू मैम....
ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ....
:-)

ताऊ रामपुरिया said...

सम्मान पाने के लिये बहुत बहुत बधाईयां, बहुत ही सुंदर, रोचक और विस्तृत विवरण भी मिला.

रामराम.

Dr. Shorya said...

बहुत बहुत बधाई , ऐसे ही ढेरो सम्मान आपको मिलते रहे,यही दुआ करते है

Aparna Bose said...

बहुत बहुत बधाई इस सम्मान के लिए अंजू जी । भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं

Rewa Tibrewal said...

didi apko dhero shubhkamnayein.....yahan sab padh kar aur jaan kar bahut accha laga

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

सुंदर रि‍पोर्ट है जी

Kailash Sharma said...

सम्मान के लिए हार्दिक बधाई!

Kailash Sharma said...

सम्मान के लिए हार्दिक बधाई!

राजीव कुमार झा said...

बहुत-बहुत बधाई एवं
ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ..
नई पोस्ट : अद्भुत कला है : बातिक

Unknown said...

बहुत बधाई अंजू ढेरो सुभ कामनाये

nayee dunia said...

बहुत बहुत बधाई ...........

Pallavi saxena said...

हम तो पहले ही आपको बधाइयाँ दे चुके थे fb पर अब यहाँ भी लेलो जी बहुत बहुत बधाई सहित ढेर सारी शुभकामनायें...:)

Mahesh Barmate "Maahi" said...

Bahut Bahut Badhaai ho Anju ji :)

annapurna said...

बहुत बधाई अंजु जी !!

वीना श्रीवास्तव said...

बहुत-बहुत बधाई...

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें ...... जीवन में यूं ही उन्नति के शिखर छुएं

Amrita Tanmay said...

बधाइयाँ...बधाइयाँ...बधाइयाँ...

डॉ. जेन्नी शबनम said...

सम्मान के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ.