डॉ संदीप अवस्थी द्वारा भेजा गया निमंत्रण ...जिस की वजह से हम डॉ नामवर सिंह जी से मिल सके ...
डॉ नामवर सिंह जी को अपना पहला काव्य संग्रह क्षितिजा भेंट किया ...जिसे उन्होंने सप्रेम स्वीकार किया ....आभार उनका और डॉ संदीप अवस्थी जी का ...जिनकी वजह से ये मौका मिला ...
डॉ शाम सखा जी शाम ...जो की हरियाणा साहित्य अकादमी के निदेशक हैं ...फिर नामवर जी और डॉ अनामिका जी ....
डॉ शाम सखा जी ....डॉ अनामिका जी और चेतना जी ...हम सब मिल कर नामवर जी को सुन रहे थे ....
डॉ संदीप अवस्थी जी नामवर जी बातचीत करते हुए और डॉ अनामिका जी हल्के से मुस्कुराते हुए
डॉ संजय डूबे जी (अपर महानिदेशक प्रसार भारती,,दिल्ली ) फिर डॉ नामवर सिंह जी और डॉ शाम सखा जी
डॉ संदीप अवस्थी ...मंच पर कविता पाढ़ करते हुए
शैलेश भारतवासी (हिंदी युग्म से )द्वारा खिंचा गया हम सब का एक ग्रुप फोटो ..जिसमें ..(दांये से बांए ) चेतना जी ,अपर्णा मनोज जी ,लीना मल्होत्रा रॉय ,फिर हम ,आनंद द्विवेदी जी ,डॉ संदीप अवस्थी ..(.जिनके बुलावे पर हम गुड़गावं हरियाणा साहित्य के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे) ..गुरु जी और प्रांजलधर जी ......एक दिन जो यादगार बन गया इन सबसे मुलाकात के बाद ....आभार आपका डॉ संदीप अवस्थी जी||
कभी सोचा नहीं था कि मैं यूँ इस तरह आदरणीय डॉ नामवर जी मिलूँगी...ये मुलाकात यादगार बन गई और बहुत कुछ सिखने को भी मिला ...हम जैसे लेखक जो अभी अभी इस साहित्य की दुनिया से जुड़ रहे हैं ...उनके लिए एक दम से डॉ नामवर जी मिलना ....किसी खूबसूरत सपने का सच होने के बराबर हैं ...डॉ संदीप अवस्थी जी ने कुछ प्रश्न डॉ नामवर जी किए जिनका उन्होंने बहुत आदर और प्यार से उत्तर दिया ...इसके लिए उनका जितना भी शुक्रिया किया जाए वो कम हैं ...
प्र..पसंदीदा समकालीन लेखक
उ...मुक्तिबोध
नामवर जी को कविता सुननी अच्छी लगती हैं जब कि लोग उन्हें आलोचक के रूप में जानते हैं
आज तक के फ़िल्मी हीरो में उन्हें स्वर्गीय अशोक कुमार जी पसंद हैं
गीत सुनना पसंद हैं क्यों कि वो इंसान के दुःख कम करते हैं
भोजन में वो सादा भोजन पसंद करते हैं और.. पहनावे में उन्हें कुर्ता पाज़ाम पसंद हैं
प्रिय तात् और बच्चुवा बोलना वो अधिक पसंद करते हैं
इसी तरह की खूब सारी बाते करते हुए २२ जुलाई २०१२ ...को दोपहर के दो घंटे कैसे व्यतीत हों गए ...ये हम में से किसी को पता नहीं चला ||
डॉ नामवर जी की आवाज़ इतनी धीमी थी कि मोबाईल की रिकॉर्डिंग में भी नहीं रिकोर्ड हों पा रही थी ...ये वो प्रश्न थे जिसे हमने रिकॉर्डिंग में साफ़ साफ़ सुना तभी यहाँ लिखा ....अगर कुछ गलत लिखा गया हों तो ...आप सबसे क्षमा मांगती हूँ ....आभार आप सबका
अंजु (अनु) चौधरी