मैं,अंजु चौधरी अपना दूसरा कविता संग्रह "ए-री-सखी " और स्वत्रंत संपादन के क्षेत्र में कदम रखते हुए ''अरुणिमा'', एवं मुकेश कुमार सिन्हा जी और रंजू भाटिया जी के साथ मिल कर हम लोगों का दूसरा साँझा काव्य संग्रह ''पगडंडियाँ''के विमोचन के अवसर पर हम आप सबको दिल से आमंत्रित करते हैं .आपकी सब की उपस्थिति और शुभकामनाएँ हमें संबल देंगी और नव सृजन के लिये प्रोत्साहित करेंगी.
दिल्ली के प्रगति मैदान में ४ फरवरी २०१३ से शुरू हो रहें विश्व पुस्तक मेला (इंटरनेशनल बुक फेअर )में ,१० फरवरी २०१३ का दिन तीनों ही पुस्तकों के विमोचन के लिए निश्चित किया गया है ''पगडंडियाँ'' और ''अरुणिमा'' के सभी प्रतिभागियों से नम्र निवेदन कि आप लोगों की उपस्थिति हमारा हौंसला बढाएगी इस लिए आप सब दोस्तों से निवेदन हैं कि, मैं (अंजु(अनु) चौधरी ) और मुकेश कुमार सिन्हा आप सभी मित्रों को १० फरवरी को इस अवसर पर आने का निमंत्रण देते हैं कि आप सब वहाँ उपस्थिति रह कर इस पल को यादगार बनाएँ |
आप
सब सादर आमंत्रित हैं ......विश्व पुस्तक मेला,प्रगति मैदान ,नई दिल्ली.... ऑडीटोरियम no
3 ....hall no 18....sunday 10 feb(रविवार १० फरवरी ) वक्त है ..2.30 to 4.30 pm
आभार
मुकेश कुमार सिन्हा
शैलेश भारतवासी (हिंदी युग्म )
अंजु(अनु) चौधरी |