महात्मा फुले प्रतिभा टेलेंट रिसर्च अकादमी........डॉ अनीता कपूर (कालिफोरिनिया ..U.S..A.से )..और डॉ अमर सिंह वधान (चंढीगढ़ से )महात्मा फुले प्रतिभा संशोधन अकादमी महाराष्ट्र द्वारा नागपुर में १४ अप्रेल २०१२ को आयोजित कार्यक्रम में स्मारिका विमोचन .....
महात्मा फुले प्रतिभा टेलेंट रिसर्च अकादमी...नागपुर....international /national award....लेते हुए मैं (अंजु (अनु) चौधरी )
सम्मान लेने के बाद के कुछ यादगार पल ...जो हमने साथ बिताए...ललित शर्मा जी ...संध्या शर्मा जी ,संध्या जी के पति शर्मा जी ....संजीव तिवारी जी ....ये सब मेरे कहने मात्र से नागपुर ..मेरा साथ देने आए ...मैं खास तौर पर ललित जी की आभारी हूँ जिनकी वजह से पूरा दिन कैसे बीत गया पता ही नहीं चला ...बहुत केयरिंग हैं ये भाई जी (ललित शर्मा जी )
यहाँ अनीता कपूर जी जो की इस कार्यक्रम के दौरान हमें यहाँ मिली ...मिलने के बाद पता चला कि हम सब फेसबुक पर भी साथ साथ हैं ...इसी मौके पर हमने यहाँ भी साथ साथ एक फोटो निकलवा लिया .....(मैं ,संध्या शर्मा जी ...अनीता कपूर जी ...ललित शर्मा जी )
यहाँ देखिए कैसे बातों में मुझे लगा कर गर्मी का एहसास तक नहीं होने दिया ...और खुद अपने हाथो से मुझे पंखा झलने लगे और भूख लगने पर हम सबने साथ साथ संतरे भी खाए ....
आप सबका आभार ...कि आप ने मुझे इतना स्नेह दिया ...........अंजु (अनु )