Sunday, September 25, 2011

कुछ दिल की बातें


कुछ दिल की बातें

दिल की गहराइयों में इतना दर्द सा क्यूँ है
बेबसी ,बेताबी और बेचैनी का आलम क्यूँ है ||

अपना सा हर शख्स ,परछाईं सा पराया क्यूँ है
जिसको भी माना अपना,वही इतना बेगाना सा क्यूँ है ||


इस दुनिया की रीत में इतनी ,तपिश सी क्यूँ है|
हर कोई अपने ही वास्ते ,इस रिश्ते को जीता क्यूँ है ||

आज हर घर में रिश्तो का गुलशन सा ,क्यूँ नहीं है
जो बांध सके सबको गुलदस्ते में,वो माली क्यूँ नहीं है ||

अपने घर के आँगन में मांगी थी ,धूप छावं जीवन की
पर हर कोई बाहर की आँधियों से , लिपटा सा क्यूँ है ||

जिन राहों पर बिछने थे ,गुलशन के फूल कलियाँ
उन राहों से चुन चुन के कांटे ,मै हटा रही क्यूँ हूँ ||

मुश्किल से मैंने खुद को ,मुश्किल से निकला था
आगे की मुश्किलों से .मै दामन बचा रही सी क्यूँ हूँ ||

अनु

अनु

Monday, September 5, 2011

ऊँची उड़ान


ऊँची उड़ान




एक ऊँची उड़ान
बादलों का शहर
उन पर ठहरा सा प्रतीत
होता ,मेरी कल्पना का जहान
मुस्कुराते ,चिढाते ...
कुछ आँखों से अठखेली
करते ये बादल ..
यहाँ सांसे भी चलती है
कुछ बाते मेरे
दिलो-दिमाग में भी बसती है
पर हर वक़्त
लबों के दरमियान
खामोशियाँ ही क्यूँ बसती है ?


क्या बताएँ उसको और क्या
छुपाएँ उस से कि ...
एक ही नज़र में ले ली तलाशी
उसने मेरे दिलो दिमाग की ....
जहाँ मन है खोया खोया
और तन की भाषा भी
बदली बदली सी है ....
इस खुले आसमान में
रात भी जगी जगी सी है ....

जब तुमको देखा तो
बरसो की साध पल में
मुस्कान में बदल गई ...
सुनो अगर मेरे दिल की
धड़कन तो ...
सांसो में बसी आवाज़ हो तुम
तुम हो बर्फ
हम हैं पानी
अपने अपने देश की
हम है कहानी....
माना कि
दूर हो तुम
तो पास हम भी नहीं हैं ....
फिर भी अपने अपने
प्यार के खुमार मे डूबे हुए से हम हैं ||

अनु