Monday, March 25, 2013

इस होली में

(जीवन की सोच के हर रंग का मिला जुला सा असर )

इस होली में
रंगों की टोली
रोशनी का उमड़ता हुआ सैलाब बनी
फिर भी
रुकावट के लिए खेद है
क्यों कि
देश को बचाने की
मुहीम भी तेज़ है |

होली के रंगों की तरह
राजनीति भी रंगी है
सच्चे-झूठे वादों के घेरे में
कहीं ...
श्वान कूटनीति
कहीं धमकी का धमाका
कहीं कोई ढूँढ रहा है
एक नया बहाना....
काले शीशे वाली कारों पर
बेअसर हो रहा है
हर रंग मतवाला |

कहीं मुलायम की सरकार
तो कहीं चली मोदी के
भाषण की तलवार
सात रंगों के संग
सब खेल रहें होली
पर देश के नेता और राजनीति की
उतनी ही बदरंग हो-ली
मासूम बेटियों पर अत्याचार से
ना कोई रंग बचा,ना ही कोई उत्साह
इस होली में...
बडी कमी महसूस हुई
प्रतिमान,समय और
समाज-संस्कृति की...
पास-पड़ोस के दिल अब
सूने हुए...
औरतो के सरेआम बेईज्ज़त होने में
इसी वजह से ना है हुड़दंग ,

ना है कोई हो-हल्ला  
ना जीवन में कोई रंग बचा  
इस होली में ||

फिर भी इस होली में
मन की एक खिडकी
खुली सी है
बगिया में तितली
उड़ी सी है
चहुँ ओर बिसरी स्मृतियाँ
 
 स्नहे से लिपटी सी हैं
लेखन की टेबल पर रह कर
मन की भड़ास,
शब्दों में उभरी सी है ||



फिर भी..

रोशनी का एक उमडता
संसार बना तो

जाने किस सोच में
झुक जाती है सबकी नज़रे
कुछ कहो,कुछ सुनाओ
कोई किस्सा तो छेड़ जायो

है मस्ती का आलम
तभी तो
रंगों में रंग कर बिखरा सा है
उड़ता है
अबीर का सहर*(जादू)
घेर रहा सबको
हर ओर से
सात  रंगों के मेल से
जो बुन रहा है,
एहसासों के आईने में
एक सुंदर सपना सा
इस होली में ......||


(आप सबको बच्चों जैसी मस्ती वाली होली की बहुत बहुत शुभकामनाएँ )

अंजु(अनु)

49 comments:

Tamasha-E-Zindagi said...

बहुत सुन्दर रचना | पढ़कर ह्रदय गदगद हो उठा | आपको होली की बहुत बहुत शुभकामनायें | बधाई

कभी यहाँ भी पधारें और लेखन भाने पर अनुसरण अथवा टिपण्णी के रूप में स्नेह प्रकट करने की कृपा करें |
Tamasha-E-Zindagi
Tamashaezindagi FB Page

महेन्द्र श्रीवास्तव said...

क्या बात है, बहुत सुंदर रचना
इस रचना में हर रंग भरा हुआ है..

खैर सब मिल कर गाइये..
होली खेलें रघुवीरा अवध मे होरी खेरें रघुवीरा..

रश्मि प्रभा... said...

फिर भी इस होली में
मन की एक खिडकी
खुली सी है .... तभी तो होली है , बहुत सारा प्यार होली का

shikha varshney said...

आपको भी होली की समस्त शुभकामनाएं .

Pallavi saxena said...

वर्तमान हालातों के रंगों को बिखरेती भावनाओं के रंगों से रंगी सार्थक पोस्ट। हमारी ओर से आपको एवं आपके सम्पूर्ण परिवार को होली की अग्रिम शुभकामनायें.... :)

Rohit Singh said...

होली की मुबारक हो...रंगों के इस कोलाज में सारी परिस्थितयां आ गई हैं।

Rohit Singh said...

रंगों के इस कोलाज में हर परिस्थितयां समां गई हैं.

ताऊ रामपुरिया said...

चारों तरफ़ का माहोल तो निराशाजनक है ही, फ़िर भी मन की खिडकी आशा के साथ खुली रखना ही उम्मीद की किरण जगाता है, बहुत प्रभावशाली रचना. होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

रामराम.

मुकेश कुमार सिन्हा said...

bachcho jaisee holi ke liye fir to gulal aur baloon ka ek ek paiket post karne wale ke aur se milna chahiye :D

Dr. Vandana Singh said...

खुशियाँ बिखेरती....बहुत सुंदर रचना...

रंजू भाटिया said...

bahut sundar rachna likhi hai ..holi mubarak

nayee dunia said...

bahut sundar ....holi mubark anju

kavita verma said...

aapko bhi holi ki bahut bahut shubhkamane..

दिगम्बर नासवा said...

वाह जी वह .. होली के रंगों में सभी को समेट लिया ...
होली की शुभकामनायें ...

vandana gupta said...

होली की महिमा न्यारी
सब पर की है रंगदारी
खट्टे मीठे रिश्तों में
मारी रंग भरी पिचकारी
ब्लोगरों की महिमा न्यारी …………होली की शुभकामनायें

निवेदिता श्रीवास्तव said...

आपको भी होली की शुभकामनाएं...

Poonam Matia said...

bachhon jaisi holi kii hii to zaroorat hai..........unke jaise umang aur utsaah ke saath :)
http://khyaalhainpanne.blogspot.in/2013/03/blog-post_25.html

Madan Mohan Saxena said...

बहुत सराहनीय प्रस्तुति.बहुत सुंदर . आभार !

ले के हाथ हाथों में, दिल से दिल मिला लो आज
यारों कब मिले मौका अब छोड़ों ना कि होली है.

मौसम आज रंगों का , छायी अब खुमारी है
चलों सब एक रंग में हो कि आयी आज होली है

अज़ीज़ जौनपुरी said...

प्रभावशाली रचना, होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

कालीपद "प्रसाद" said...

फिर भी इस होली में
मन की एक खिडकी
खुली सी है -निराशा में आशा की किरणों का प्रवेश इसी खिड़की से खो रहा है -बहुत सुन्दर भाव
latest post भक्तों की अभिलाषा
latest postअनुभूति : सद्वुद्धि और सद्भावना का प्रसार

Unknown said...

बहुत सुंदर रचना,होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

अशोक सलूजा said...

होली मुबारक हो ....
खुश रहें और स्वस्थ रहें!

Dr.NISHA MAHARANA said...

सात रंगों के मेल से
जो बुन रहा है,
एहसासों के आईने में
एक सुंदर सपना सा
इस होली में ........bahut sundar......

ANULATA RAJ NAIR said...

रंग बिरंगे त्यौहार पर रंगबिरंगी रचना....
आपको भी होली की समस्त शुभकामनाएं .

सस्नेह
अनु

Sumit Pratap Singh said...

होली की आपको भी शुभकामनाएँ...

Rajesh Kumari said...

आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टि की चर्चा कल 26/3/13 को चर्चा मंच पर राजेश कुमारी द्वारा की जायेगी आपका स्वागत है ,होली की हार्दिक बधाई स्वीकार करें|

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
--
रंगों के पर्व होली की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामंनाएँ!

Ramakant Singh said...

उड़ता है
अबीर का सहर*(जादू)
घेर रहा सबको
हर ओर से
सात रंगों के मेल से
जो बुन रहा है,
एहसासों के आईने में
एक सुंदर सपना सा
इस होली में ..

होली की हार्दिक शुभकामंनाएँ!

तिलक राज कपूर said...

अंजु जी होली की हार्दिक शुभकामनायें।

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

कितनी ही विसंगतियाँ हों पर त्योहार मन में उल्लास ले ही आते हैं ... सुंदर प्रस्तुति

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार said...






फिर भी इस होली में
मन की एक खिडकी
खुली सी है
बगिया में तितली
उड़ी सी है
चहुँ ओर बिसरी स्मृतियाँ
स्नेह से लिपटी सी हैं...

सच है आदरणीया अंजु(अनु)जी !
स्थितियां जो हैं सो हैं ...
उत्सव-त्यौंहार के आनंद को कभी हाथ से जाने नहीं देना चाहिए ...

:)
आपको भी सपरिवार "बच्चों जैसी मस्ती वाली" होली की बहुत बहुत बधाई...
हार्दिक शुभकामनाएं मंगलकामनाएं…

-राजेन्द्र स्वर्णकार


udaya veer singh said...

बहुत ही भाव पूर्ण लालित्य लिए प्रीतिकर सृजन ...होली की हार्दिक शुभकामनाएं .....मंगलमय हो रंगोत्सव ..

નીતા કોટેચા said...

bahut hi sundar rachna.. ek ek shabd jaise dil ki aavaj.. bahut achche annu..

इमरान अंसारी said...

बहुत सुन्दर प्रस्तुति..............होली की हार्दिक शुभकामनायें।

कविता रावत said...

कुछ भी हो ..हालात कैसे भी हों फिर भी दो-चार दिन रंग में डूबना ..रंगना ..अच्छा लगता है सबको ..
बहुत ही बढ़िया प्रेरक प्रस्तुति ......
आपको होली की हार्दिक शुभकामनाएँ!!

Kailash Sharma said...

बहुत सुन्दर...होली की हार्दिक शुभकामनायें!

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया said...

बहुत उम्दा सराहनीय सुंदर रचना,,
होली का पर्व आपको शुभ और मंगलमय हो!
Recent post : होली में.

संध्या शर्मा said...

जीवन के हर रंग को समेट कर सुन्दर शब्दों की माला पिरोई है आपने... होली के रंग आपके जीवन को नए हर्ष और उल्लास से भर दें. होली की बहुत-बहुत बधाई और ढेर सारी शुभकामनायें ....

BS Pabla said...

होली की महिमा न्यारी

संजय भास्‍कर said...

जो बुन रहा है,
एहसासों के आईने में
एक सुंदर सपना सा
इस होली में ..

होली की हार्दिक शुभकामंनाएँ!

Rewa Tibrewal said...

bahou khoob...har rang say saji rachna.....holi ki apko dhero shubkamnayein

Minakshi Pant said...

होली के रंगों में राजनीती के रंग भी मिल गए सफल और सुन्दर रचना आपके जीवन में भी हर रंग ऐसे ही खूबसूरती से बिखरते रहें बहुत २ शुभकामनायें |

मेरा मन पंछी सा said...

बहुत ही सुन्दर रचना..हर रंग को समेटे...
होली पर्व की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएँ...
:-)

Swapnil Shukla said...

Awesome post ...thanks for sharing ..kudos !!!!

do visit :
http://swapnilsaundarya.blogspot.in/2013/03/a-cup-of-tea-with-divya.html

मन के - मनके said...


होली के कई रंग बिखेरे हैं आपने

मन के - मनके said...


होली के कई रंग बिखेरे हैं आपने

मन के - मनके said...


होली के कई रंग बिखेरे हैं आपने

सारिका मुकेश said...

वर्तमान की विषमताओं के विभिन्न रंगों से ओतप्रोत आपकी रचना अच्छी लगी...बधाई हो!

Vandana Sharma said...

rangon se sarabore/.........