Sunday, March 4, 2012

फिर आई होली

फिर आई होली

वासंती परिवेश में
तन मन खिल गए
गली गली में रंग हैं
फागुनमय हैं ये आकाश
हँसी ठिठौली नाच रही हैं
हर घर के आँगन में
मज़ा ले रहे मधुर मधुर संबंध
चहकते इस होली में
आया है बसंत सज-धज कर
मजा लुटने होली में
बाग़ बगीचे में दिखे
फागुन के नवरंग
मादक शीतल पवन के
अंग अंग में मस्ती भरी
खेल रहा घर आँगन 
बदल गए सब ढंग
 प्यार प्रणय के गूंजते
नाच रहे बृज के राधा माधव
इस होली में सबके संग ||

आई होली झोली भर कर
खुशियाँ आज लुटाने को
रंगने नये ज़माने को
हर होंठो पर मुस्कान रहे
बनी रहे पवित्रता इस त्यौहार की ,
तन मन अपना रंग डालो
इस प्यार भरी रंगोली में
सृष्टि सतरंगी हुई इस
फागुनी मौसम में
प्रियतमा राह ताके
विरह की आग में
मन चंचल हो उठा
नयन ताकते उसके
कब आयंगे उसके ''धीर ''
होली मनाने को ...
आई होली ,झोली भरकर
खुशियाँ लुटाने को ||

अनु






32 comments:

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया said...

बहुत बढ़िया होली भाव की अभिव्यक्ति,बेहतरीन रचना,...

NEW POST...फिर से आई होली...
NEW POST फुहार...डिस्को रंग...

Pawan Jindal, General Secretary said...

bahut khub hai

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

सुंदर रचना ... होली की शुभकामनायें

डॉ. मोनिका शर्मा said...

सुंदर सन्देश ...सुंदर रचना ....शुभकामनायें

Nirantar said...

jee bahr ke looto
khushiyaa lootne ke liye hotee
par kabhee kabhee doosron par bhee lutaanee padtee

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

बहुत बढ़िया प्रस्तुति!
होली की शुभकामनाएँ!

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

आपने पहले ही सराबोर कर दिया, मुझे तो होली के रंगों में भीगना याद आ गया.

Udan Tashtari said...

तो रंग बिरंगी होली की मुबारकबाद!!....हार्दिक शुभकामनाएँ...

सुरेन्द्र "मुल्हिद" said...

happy holi...!!

virendra sharma said...

कान्हा बरसाने में आजइयो ,बुलाय गई राधा प्यारी ...
भाव गीत लेकर आइन आप .होली मुबारक .

सदा said...

बहुत ही अच्‍छी प्रस्‍तुति ।

मुकेश कुमार सिन्हा said...

होली की शुभकामनायें........

Aruna Kapoor said...

होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं अनु जी!....बहुत सुन्दर रचना!...सुन्दर अभिव्यक्ति!

मेरा मन पंछी सा said...

बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति..
होली की शुभकामनाएँ....

महेन्‍द्र वर्मा said...

आई होली ,झोली भरकर
खुशियाँ लुटाने को।

होली का स्वागत करती सुंदर रचनां

vandana gupta said...

सुंदर रचना ... होली की शुभकामनायें

Crazy Codes said...

holi aapko aur aapke parivaar ko bhi mubarak ho....

Saras said...

आई होली झोली भर कर
खुशियाँ आज लुटाने को
रंगने नये ज़माने को
हर होंठो पर मुस्कान रहे .....
आँखों से आंसू दूर रहे ...न मन में द्वेष का मेल रहे ....खुशियाँ बांटे सब मिल जुलकर ....होली खेलें हम घुल मिलकर .
होली की ढेर सारी शुभकामनाएं

Saras said...

सच में .....सब मिलकर खुशियाँ बाटें...द्वेष बैर को भूलकर ....तो सच में यह त्यौहार प्रेम का पर्याय बन जाए ...चलो होली साथ मनाएं होली की ढेर सारी शुभकामनाएं

उपेन्द्र नाथ said...

होली के इस पावन पर्व पर बस ऐसी ही खुशिया लुटाते रहे.. होली की हार्दिक शुभकामनायें .
.
क्या सिलेंडर भी एक्सपायर होते है ?

Anita said...

बहुत सुंदर ! फागुनी गंध लिये होली का गीत...होली मुबारक !

Jeevan Pushp said...

सुन्दर रचना रंग और उमंग के साथ ..!
होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !

Kailash Sharma said...

बहुत सुन्दर...होली की हार्दिक शुभकामनायें!

Satish Saxena said...

रंगोत्सव की आपको शुभकामनायें ...

tips hindi me said...

होली की आपको हार्दिक शुभकामनयें!

टिप्स हिंदी में

रश्मि प्रभा... said...

एक स्नेहिल रंग हमारी तरफ से ...

ज्ञानचंद मर्मज्ञ said...

होली के रंगों में रंगी सुन्दर कविता !
आपको सपरिवार होली की हार्दिक शुभकामनाएँ !

Anupama Tripathi said...

होली की सुंदर मनभावन रचना ...
शुभकामनायें ...

sushila said...

होली की खुशियाँ साझा कर प्रसन्नता हुई। सुंदर प्रस्तुति।
होली मुबारक !

Patali-The-Village said...

बहुत अच्छी प्रस्तुति| होली की आपको हार्दिक शुभकामनाएँ|

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
आपको सपरिवार होली की मंगलकामनाएँ!

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार said...

.

आदरणीया अनु जी,
बहुत सुंदर काव्य रचना आपने होली के उपहार स्वरूप दी है हमें …
आभार !

होली के अवसर पर मेरी ओर से भी मंगलकामनाएं स्वीकार करें

**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥
~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~
****************************************************
♥ होली ऐसी खेलिए, प्रेम पाए विस्तार ! ♥
♥ मरुथल मन में बह उठे… मृदु शीतल जल-धार !! ♥



आपको सपरिवार
होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !
- राजेन्द्र स्वर्णकार
****************************************************
~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~
**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥