Sunday, August 28, 2011

हम दोनों के बीच


हम दोनों के बीच

भागीरथ बन कर
भिगो गया कोई
खुद के बोल देकर
गुनगुनाने को छोड़ गया कोई.
प्रेम रस की फुहारों से
इस तन की प्यास
बुझा गया कोई.

अठखेली करती चंचल मन
सीमाओं में बंधी-कसी ...
मन के तारों को

झुंझना गया कोई

चले हैं मिल कर साथ
छूने को आसमां
अतृप्त आह, आहें कई .. ...
अब भी है
हम दोनों के बीच.

प्यासी धरती के दिल में
प्यार बीज बो गया कोई.

रीझ रीझ के नाचा है मन मयूर
उसकी प्रेम फुहारों में

मरू की नीरसता टूटी है
मन मंदिर के द्वारे में

तन से नाच ..नचा
गया कोई.

कान, कान वो ही
जिसने तेरी आवाज़ सुनी
आँख, वो आँख वही
जिसने तेरा जलवा देखा
इन्ही सुर्ख नयनो में
सपना सजा गया कोई.

भीच लूँ तुझे अपनी
बाहों में
प्यासे थल, जल की
आशा में
एक स्वप्न अब भी बाकी है
हम दोनों के बीच
लो सपने सजा गया कोइ ||

(अनु )


31 comments:

shuk-riya said...

ASHOK ARORA

मरू की नीरसता टूटी है
मन मंदिर के द्वारे में
तन से नाच ..नचा
गया कोई.
.
.
भीच लूँ तुझे अपनी
बाहों में
प्यासे थल, जल की
आशा में
एक स्वप्न अब भी बाकी है
हम दोनों के बीच
लो सपने सजा गया कोइ ||

अनबुझी प्यास की गज़ब कहानी ..को ..खूबसूरती ....व्यक्त कर दिया आप ने...अनु...

विभूति" said...

बहुत ही सुन्दर रचना....

Aparajita said...

waah bahut sundar............

डॉ. दिलबागसिंह विर्क said...

प्यासी धरती के दिल में
प्यार बीज बो गया कोई.

BAHUT SUNDER

Maheshwari kaneri said...

मरू की नीरसता टूटी है
मन मंदिर के द्वारे में
तन से नाच ..नचा
गया कोई. .......बहुत खूबसूरत रचना...

Sunil Kumar said...

मरू की नीरसता टूटी है
मन मंदिर के द्वारे में
तन से नाच ..नचा
गया कोई. ..
इसे अच्छी सोंच की तलाश जारी है , सुंदर अभिव्यक्ति , बधाई

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

बहुत खूबसूरत भावों से भरी अच्छी रचना

चन्द्र भूषण मिश्र ‘ग़ाफ़िल’ said...

आपके इस सुन्दर प्रविष्टि की चर्चा दिनांक 29-08-2011 को सोमवासरीय चर्चा मंच पर भी होगी। सूचनार्थ

अरुण चन्द्र रॉय said...

बहुत खूबसूरत रचना...

रविकर said...

बहुत बहुत बधाई ||

amrendra "amar" said...

भीच लूँ तुझे अपनी
बाहों में
प्यासे थल, जल की
आशा में
एक स्वप्न अब भी बाकी है
हम दोनों के बीच
लो सपने सजा गया कोइ ||
bahut sunder bhav...........khubusrat shabdavali.......

सुनील गज्जाणी said...

मरू की नीरसता टूटी है
मन मंदिर के द्वारे में
तन से नाच .नचा
गया कोई..खूबसूरत रचना!

अभिषेक मिश्र said...

दिल को छुती रचना है आपकी.

रेखा said...

बहुत प्यारी और खुबसूरत रचना

मुकेश कुमार सिन्हा said...

tumhare sare sapne sach ho..........:)

Kunwar Kusumesh said...

बहुत सुन्दर रचना...

Rajiv said...

"एक स्वप्न अब भी बाकी है
हम दोनों के बीच
लो सपने सजा गया कोइ ||"
ईश्वर करे कोई-न-कोई सपना यूँ ही बाकी रहे और जीवन में खुशियों का श्रोत बना रहे.

मदन शर्मा said...

बहुत सुंदर अभिब्यक्ति!!!

मदन शर्मा said...

बहुत सुन्दर और सामयिक रचना

Amit Chandra said...

बेहतरीन भाव है आपकी रचना में. आभार.

संजय भास्‍कर said...

बहुत ही सुन्दर भावों को अपने में समेटे शानदार कविता.

केवल राम said...

मरू की नीरसता टूटी है
मन मंदिर के द्वारे में
तन से नाच ..नचा
गया कोई.

प्रेम जीवन को कई रंग दे जाता है ..और जीवन प्रेम को पाकर धन्य हो जाता है ......शुक्रिया आपका

डॉ. मनोज मिश्र said...

@लो सपने सजा गया कोइ....
वाह,बेहतरीन अभिव्यक्ति,आभार.

महेन्द्र श्रीवास्तव said...

बहुत सुंदर रचना।
सुंदर भाव और अभिव्यक्ति

भागीरथ बन कर
भिगो गया कोई
खुद के बोल देकर
गुनगुनाने को छोड़ गया कोई.
प्रेम रस की फुहारों से
इस तन की प्यास
बुझा गया कोई.

सुरेन्द्र "मुल्हिद" said...

बहुत खूबसूरत है !!

Mahesh Barmate "Maahi" said...

bahut sundar... :))

Accurate Packing Machinery said...

PREM JAISE PAVITRA SABD KO JIS TARAH SE AAPNE APNI ISH KAVITA KE MADHYAM SE DARSHAYA HAI WO PRASANSNIYE HAI..SATHI MERE....

AAPKI ISH RACHNA NE MERE DIL KO CHHU LIYA..WAISE AAPKI HAR RACHNAWO ME EK GAHRAEE HOTI HAI..WO MUJHE ISH ME BHI DIKHI..PAR SABDO KA JO KHEL HAI..WO ATULNIYE HAI..

AAP U HI APNI BHAVO KO RACHNAWO KE JARIYE RAKHTE JAWO....

Kunwar Kusumesh said...

जैसे ही आसमान पे देखा हिलाले-ईद.
दुनिया ख़ुशी से झूम उठी है,मना ले ईद.
ईद मुबारक

ashok andrey said...

premras men pagi aapki yeh kavita kaaphi aashvast karti priya anu jee.is sundar rachna ke liye meri aur se aapko badhai.

दर्शन कौर धनोय said...

Bahut sunder anuji ...man ke taaro ko jhnkrat kar gaya jaese ...

निवेदिता श्रीवास्तव said...

खूबसूरत रचना........