Thursday, January 31, 2013

विश्व पुस्तक मेला ...दिल्ली (इंटरनेशनल बुक फेअर )


 आप सब सादर आमंत्रित हैं ......विश्व पुस्तक मेला ...दिल्ली


मैं,अंजु चौधरी अपना दूसरा कविता संग्रह "ए-री-सखी " और स्वत्रंत संपादन के क्षेत्र में कदम रखते हुए ''अरुणिमा'', एवं मुकेश कुमार सिन्हा जी और रंजू भाटिया जी के साथ मिल कर हम लोगों का दूसरा साँझा काव्य संग्रह ''पगडंडियाँ''के विमोचन के अवसर पर हम आप सबको दिल से आमंत्रित करते हैं .आपकी सब की उपस्थिति और शुभकामनाएँ हमें संबल देंगी और नव सृजन के लिये प्रोत्‍साहित करेंगी.

दिल्ली के प्रगति मैदान में ४ फरवरी २०१३ से शुरू हो रहें विश्व पुस्तक मेला (इंटरनेशनल बुक फेअर )में ,१० फरवरी २०१३ का दिन तीनों ही पुस्तकों के विमोचन के लिए निश्चित किया गया है ''पगडंडियाँ'' और ''अरुणिमा'' के सभी प्रतिभागियों  से नम्र निवेदन कि आप लोगों की उपस्थिति हमारा हौंसला बढाएगी इस लिए आप सब दोस्तों से निवेदन हैं कि, मैं (अंजु(अनु) चौधरी ) और मुकेश कुमार सिन्हा आप सभी मित्रों को १० फरवरी को इस अवसर पर आने का निमंत्रण देते हैं कि आप सब वहाँ उपस्थिति रह कर इस पल को यादगार बनाएँ |

आप सब सादर आमंत्रित हैं ......विश्व पुस्तक मेला,प्रगति मैदान ,नई दिल्ली.... ऑडीटोरियम no 3 ....hall no 18....sunday 10 feb(रविवार १० फरवरी ) वक्त है ..2.30 to 4.30 pm



आभार

मुकेश कुमार सिन्हा

शैलेश भारतवासी (हिंदी युग्म )
 

अंजु(अनु) चौधरी

64 comments:

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया said...

"ए-री-सखी "अरुणिमा''और पगडंडियाँ'' पुस्तक विमोचन के लिए आप सभी को
बहुत२ बधाई और शुभकामनाए,,,

recent post: कैसा,यह गणतंत्र हमारा,

Unknown said...

Hardik badhayee,safalta ki mangal kamna,sundar aur sarahniy payas

shikha varshney said...

काश कि वहां उपस्थित हो पाती.
ढेरों बधाई और शुभकामनाएं आप सभी को.

Maheshwari kaneri said...

बधाई..आमंत्रण के लिए आभार..

अशोक सलूजा said...

आप सब साथियों को बहुत-बहुत मुबारक और शुभकामनायें!

शिवम् मिश्रा said...

पिछली बार तो आप सब से मिलना हुआ था ... देखें इस बार हो पाता है या नहीं !


बाल श्रम, आप और हम - ब्लॉग बुलेटिन आज की ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

Anonymous said...

हार्दिक बधाई -शुभकामनाएँ

vandana gupta said...

बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें।

Unknown said...

आप सभी को
बहुत-2 बधाई और शुभकामनाए..........

sube singh sujan said...

इस बार हम भी होंगे.....आपके साथ तथा शुभ शुभकामनाओं के साथ

कालीपद "प्रसाद" said...

"ए-री-सखी "अरुणिमा''और पगडंडियाँ'' पुस्तक विमोचन के लिए आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
New postअनुभूति : चाल,चलन,चरित्र
New post तुम ही हो दामिनी।

महेन्द्र श्रीवास्तव said...

शुभकामनाएं...

APNA GHAR said...

Hardik badhayee,safalta ki mangal kamna,sundar aur sarahniy payas

APNA GHAR said...

Hardik badhayee,safalta ki mangal kamna,sundar aur sarahniy payas

ANULATA RAJ NAIR said...

काश अंजू....हम आ पाते और आप सभी की खुशियों को बांटते...
बहुत बहुत बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं-आपको,मुकेश जी एवं शैलेश जी को.

सस्नेह
अनु

डॉ. मोनिका शर्मा said...

ढेरों बधाई और शुभकामनाएं

Anita said...

आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनायें...

Shalini kaushik said...

CONGRATS ANJU JI नसीब सभ्रवाल से प्रेरणा लें भारत से पलायन करने वाले
आप भी जाने मानवाधिकार व् कानून :क्या अपराधियों के लिए ही बने हैं ?

Ramakant Singh said...

मेरी शुभकामना आप यूँ ही लिखती रहें और आपके विचारों का हम आनंद लेते रहें

siddheshwar singh said...

बहुत - बहुत बधाई। सूचना के लिए आभार। उस दिन मेले में रहना है। आपके इस आयोजन में सहभागी बनकर खुशी होगी।

संजय भास्‍कर said...

आप सभी को
बहुत-2 बधाई और शुभकामनाए...!!!

मेरा मन पंछी सा said...

आप सभी को बहुत-बहुत बधाई ..
और शुभकामनाएँ....
:-)

ताऊ रामपुरिया said...

बहुत बहुत बधाईयां और हार्दिक शुभकामनाएं.

रामराम.

Niraj Pal said...

शुभकामनाएं। जरुर आयेंगे और मेरी ओर से अग्रिम बुकिंग इन तीनो ही संग्रहों के लिए, अगर सबके हस्ताक्षर के साथ मिले तो क्या कहने।

रश्मि प्रभा... said...

इसकी सफलता के लिए शुभकामनायें

कमल कुमार सिंह (नारद ) said...

शुभकामनाएं .

Anjana Dayal de Prewitt (Gudia) said...

बहुत बहुत बधाई :-)

Pallavi saxena said...

काश कि हम भी वहां उपस्थित हो पाते,लेकिन हमारी शुभकामनायें सदा आपने साथ है। इसलिए हमारी ओर से आप सभी को ढेरों बधाई और शुभकामनायें...:)

Anju (Anu) Chaudhary said...

नीरज जी, कोशिश रहेगी कि जैसा आप चाहते है वैसा ही हो
आप जैसे दोस्तों की उपस्थिति हम सबक हौंसला बढाएगी ......आभार

Anju (Anu) Chaudhary said...

कमल ...उम्मीद करती हूँ कि पिछली बार की तरह इस बार भी आपका साथ मिलेगा

Anju (Anu) Chaudhary said...

आभार और स्वागत है आपका

Anju (Anu) Chaudhary said...

सुजान जी ....स्वागत है आपका

Saras said...

अंजुजी, मुकेशजी , शैलेश जी और रंजूजी...आपको ढेरों बधाईयाँ इस उपलब्धि के लिए ...अगर मुमकिन हो सका तो हम भी इस ख़ुशी के मौके पर शरीक होने की कोशिश करेंगे ....:)

Anju (Anu) Chaudhary said...

सरस जी ...आपका इंतज़ार रहेगा

Satish Saxena said...

बधाई अनु ,
शामिल होने का प्रयत्न रहेगा !

Kailash Sharma said...

हार्दिक शुभकामनायें!

सारिका मुकेश said...

अंजू जी, आप सभी को "ए-री-सखी "अरुणिमा''और पगडंडियाँ'' पुस्तक विमोचन के लिए बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएँ...हमारी इच्छा थी की हम भी इस अवसर पर वहाँ उपस्थित रहते परन्तु यह संभव नहीं हो पाएगा (परन्तु हम दिल से वहीँ आपके साथ होंगे)...आशा है आप हमारी परिस्थित समझते हुए क्षमा करेंगी...
पुन: बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाओं के साथ:
आपकी दीदी,
सारिका मुकेश

Sadhana Vaid said...

अन्जू जी , मुकेश जी व रंजू जी आप सभी को हार्दिक बधाइयाँ तथा शुभकामनाएं ! इन दिनों अमेरिका में हूँ अत: उपस्थित होना तो संभव नहीं लेकिन मेरी शुभेच्छाएं वहां अवश्य होंगी ! अभिनन्दन आप सभी रचनाकारों का !

नुक्‍कड़ said...

खूब सारी शुभकामनाएं और स्‍वस्‍थ रहा तो अवश्‍य शामिल रहूंगा।

નીતા કોટેચા said...

kya din hoga , aur kya mahol hoga....bahut bahut badhai annu..

નીતા કોટેચા said...

kya din hoga vo aur kya mahol..sach bahut khushi ho rahi hai soch ke hi.. bahut mubarak ho annu..

Mahesh Barmate "Maahi" said...

bahut bahut badhaai ho aako Anju ji,,,

वाणी गीत said...

बहुत बधाई और शुभकामनायें !

Guzarish said...

अंजू जी नमस्कार, हमारा सौभाग्य है की आपने ऐसा अवसर दिया,आप सबको बहुत बहुत बधाई!

Santosh Kumar said...

पुस्तक और आयोजन की शुभकामनाये !

Anju (Anu) Chaudhary said...

सरिता जी आपका इंतज़ार रहेगा ....आभार

Anju (Anu) Chaudhary said...

अविनाश जी ...आपका इंतज़ार रहेगा

Anju (Anu) Chaudhary said...

शुक्रिया एवं आभार आपका

Anju (Anu) Chaudhary said...

शुक्रिया एवं आभार आपका

Anju (Anu) Chaudhary said...

भाई जी ...इस बार आपका इंतज़ार रहेगा ..

Anju (Anu) Chaudhary said...

शुक्रिया दी एवं आभार आपका

Arora Pawan said...

bahut bahut mubarak ho aa sabhi ko anju ji aapko

दिगम्बर नासवा said...

हार्दिक बधाई ... शुभकामनायें ...

Anonymous said...

हार्दिक बधाई - शुभकामनाएँ !!!

kavita verma said...

bahut bahut badhaiyan...

mridula pradhan said...

aane ki poori koshish karoongi.

हरकीरत ' हीर' said...

हार्दिक बधाई ...!!

Anupama Tripathi said...

बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनायें .....!!

Ankur Jain said...

बधाई।।।

Asha Lata Saxena said...

बहुत बहुत बधाई और शुभ कामनाएं |
आशा

शिवा said...

अंजू जी नमस्कार, आप सबको बहुत बहुत बधाई!

Jyoti khare said...

बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें

Satish Saxena said...

अनु,
परिवार में घटी एक दुर्घटना के कारण नहीं पंहुच सका , उम्मीद है कि बुरा नहीं मानोगी !
सस्नेह

वीना श्रीवास्तव said...

आपको बहुत-बहुत बधाई...अभी तो तबियत भी ठीक नहीं हैं वर्ना प्रयास रहता आने का....