आज की पोस्ट में मैं आप से पहले अपने सम्मान की कुछ तस्वीर साँझा करुँगी और उसके बाद उदयपुर जो मैंने अपनी नज़र से देखा ...एक भ्रमण और एक सोच के साथ कि मैं इस सफर में कुछ भी सोच कर नहीं चली थी ...बस एक सम्मान लेने की बात थी जो कि मुझे मिलना था और मुझे उसे लेकर वापिस आ जाना था पर नहीं जानती थी कि ये सफर एक यादगार सफर के रूप में मेरी इस जिंदगी के साथ जुड़ जाएगा ....
उदयपुर से लगभग ३८ km उत्तर की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग पर महाराणा प्रताप संग्रहालय ...हल्दीघाटी स्थित है |पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इसका नाम बहुत सम्मानपूर्वक लिया जाता है |
**************
लेखन के क्षेत्र में एक कदम और आगे .......राष्ट्रीय साहित्य,कला और संस्कृति परिषद्...महाराणा प्रताप संग्रहालय, हल्दीघाटी, राजसमन्द (राज.)...(उदयपुर )
सम्मान पुरस्कार पत्र .....श्रीमती अंजु (अनु) चौधरी काव्य शिरोमणि राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित ...१४ सितम्बर ...२०१३
मुझे सम्मान देने वालो में ...डॉ अमर सिंह वधान (चंडीगढ़ ), हरकीरत जी (गुहाटी से) और डॉ देवेन्द्रनाथ साह (विक्रमशिला विद्द्यापीठ)...
कुछ लोगों और कुछ दोस्तों से मिलना हमेशा ही एक सुखद अहसास की अनुभूति देता है और इस लिस्ट में हर बार कोई ना कोई नाम जुड़ जाता है ...इसे मैं एक इतेफाक ही कहूंगी कि मेरे प्रथम काव्यसंग्रह ''क्षितिजा'' का विमोचन हरकीरत जी के संग्रह के साथ ही हुआ था और मेरी उनसे ये दूसरी मुलाकात थी |यूँ अचानक से उनसे मिलना हो जाएगा ..ये मैं जानती नहीं थी |
********************************
आशा पांडेय ओझा और मैं(कुछ बातचीत के क्षण )
फेसबुक की एक ओर मित्र जो अभी तक बस वहीँ तक ही सीमित थी उनसे ऐसे आमने सामने मिलना अच्छा लगा ....''आशा पांडेय ओझा '' जिन्हें फेसबुक पर पढ़ा और देखा था उनसे इस तरह मिलना ...अच्छा लगा ..मेरी ही तरह वो भी इस संस्था द्वारा सम्मानित की गई थी |
***********************
देश भर से आए सभी सम्मानित सदस्यों का जमावड़ा ......सभागार पूरा भरा हुआ था
मैं ..डॉ
डॉ सुमन भाई''मानस भूषण'' ..इनकी श्रीमती जी(उज्जैन से) और मैं
************************
डॉ सुरिंदर कौर जी(जालंधर से ) ,डॉ अमर सिंह वधान (चंदीगढ़) और हम (अंजु(अनु) चौधरी करनाल से
यहाँ हल्दीघाटी (उदयपुर)में अपने देश के अलग अलग जगह से बहुत सारे साहित्यकार आए हुए थे ...ऐसा लग रहा था जैसे पूरा हिन्दुस्तान यही सिमट गया हो ....सब से मुलाकात संम्भव नहीं थी ...पर जिन से मुलाकात हुई उनके परिचय और बेहद संजीदा बातचीत के साथ और ये मेरे साथ मुंबई की मेरी दोस्त नीता कोटेचा ...जो मेरे इस सफर की साक्षी भी है और इस प्रोग्राम को कमरे में कैद करने वाली मेरी शुभ-चिन्तक मित्र
******************************
महाराणा प्रताप संग्राहलय का बाहरी हिस्सा ....उस वक्त की बेजोड कारीगरी
संग्राहलय के प्रांगनमें शिव मंदिर ....बेहद खूबसूरत
संग्राहलय का बाहरी द्वार पर आने वालो के लिए मनोरंजन का पूरा बंदोबस्त है ...कुछ मस्ती के पल नीता और मेरे लिए ये पल बेहद खूबसूरत अहसास लिए हुए रहें ...
http://www.haldighatimuseum.com/..............महाराणा प्रताप संग्राहलय ...(हल्दीघाटी) का बाहर से दिखने वाला सम्पूर्ण रूप आप इस साईट पर देख सकते हैं
उदयपुर जितना हमने देखा ....वो अगली पोस्ट में आप सबके साथ साँझा करुँगी ......
उदयपुर से लगभग ३८ km उत्तर की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग पर महाराणा प्रताप संग्रहालय ...हल्दीघाटी स्थित है |पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इसका नाम बहुत सम्मानपूर्वक लिया जाता है |
**************
लेखन के क्षेत्र में एक कदम और आगे .......राष्ट्रीय साहित्य,कला और संस्कृति परिषद्...महाराणा प्रताप संग्रहालय, हल्दीघाटी, राजसमन्द (राज.)...(उदयपुर )
सम्मान पुरस्कार पत्र .....श्रीमती अंजु (अनु) चौधरी काव्य शिरोमणि राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित ...१४ सितम्बर ...२०१३
मुझे सम्मान देने वालो में ...डॉ अमर सिंह वधान (चंडीगढ़ ), हरकीरत जी (गुहाटी से) और डॉ देवेन्द्रनाथ साह (विक्रमशिला विद्द्यापीठ)...
कुछ लोगों और कुछ दोस्तों से मिलना हमेशा ही एक सुखद अहसास की अनुभूति देता है और इस लिस्ट में हर बार कोई ना कोई नाम जुड़ जाता है ...इसे मैं एक इतेफाक ही कहूंगी कि मेरे प्रथम काव्यसंग्रह ''क्षितिजा'' का विमोचन हरकीरत जी के संग्रह के साथ ही हुआ था और मेरी उनसे ये दूसरी मुलाकात थी |यूँ अचानक से उनसे मिलना हो जाएगा ..ये मैं जानती नहीं थी |
********************************
आशा पांडेय ओझा और मैं(कुछ बातचीत के क्षण )
फेसबुक की एक ओर मित्र जो अभी तक बस वहीँ तक ही सीमित थी उनसे ऐसे आमने सामने मिलना अच्छा लगा ....''आशा पांडेय ओझा '' जिन्हें फेसबुक पर पढ़ा और देखा था उनसे इस तरह मिलना ...अच्छा लगा ..मेरी ही तरह वो भी इस संस्था द्वारा सम्मानित की गई थी |
***********************
मैं ..डॉ
डॉ सुमन भाई''मानस भूषण'' ..इनकी श्रीमती जी(उज्जैन से) और मैं
************************
डॉ सुरिंदर कौर जी(जालंधर से ) ,डॉ अमर सिंह वधान (चंदीगढ़) और हम (अंजु(अनु) चौधरी करनाल से
******************************
महाराणा प्रताप संग्राहलय का बाहरी हिस्सा ....उस वक्त की बेजोड कारीगरी
संग्राहलय के प्रांगनमें शिव मंदिर ....बेहद खूबसूरत
संग्राहलय का बाहरी द्वार पर आने वालो के लिए मनोरंजन का पूरा बंदोबस्त है ...कुछ मस्ती के पल नीता और मेरे लिए ये पल बेहद खूबसूरत अहसास लिए हुए रहें ...
http://www.haldighatimuseum.com/..............महाराणा प्रताप संग्राहलय ...(हल्दीघाटी) का बाहर से दिखने वाला सम्पूर्ण रूप आप इस साईट पर देख सकते हैं
उदयपुर जितना हमने देखा ....वो अगली पोस्ट में आप सबके साथ साँझा करुँगी ......
44 comments:
इस सम्मान के लिए आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनायें!
सम्मान के लिए आपको बहुत बहुत बधाई....!!!
काव्य शिरोमणि राष्ट्रीय पुरष्कार के लिए आपको बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं !
latest post: क्षमा प्रार्थना (रुबैयाँ छन्द )
latest post कानून और दंड
आभार जी
बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं !
आज की ब्लॉग बुलेटिन चुप रहनें के फ़ायदे... ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ...
सादर आभार !
हार्दिक बधाई
आदरणीय अंजू जी
इस सम्मान के लिए आपको हार्दिक बधाई !
महाराणा प्रताप संग्राहलय की सैर करवाने के लिए आपका आभार
-- संजय भास्कर
बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें, हमे गर्व है कि हम आपसे जुड़े हैं। बहुत अच्छी अनुभूति हो रही है आप हमारे प्रदेश मे आईं ओर आपका प्रवास सुखद एहसासों से भरा रहा। आप नई ऊंचाइयों को छूएँ, यही कामना है हृदय से।
बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें, हमे गर्व है कि हम आपसे जुड़े हैं. बहुत अच्छा लगा आप हमारे प्रदेश के खूबसूरत शहर मे आईं ओर आप का प्रवास सुखद अनुभूतियों से भरा रहा। आप साहित्य जगत मे नई ऊंचाइयों को छूएँ यही हमारी कामना है हृदय से।
hardik badhai anu jee ..
इस सम्मान के लिए आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनायें ... Lajawab chiron se sajjit post ...
हार्दिक बधाई और शुभकामनायें!
बहुत बहुत बधाई अनु जी !
शुक्रिया जी
आभार अजीज़ जी
शुक्रिया संजय
आभार
aabhar
बहुत बहुत बधाई अनु जी
आशा
badhai Anju !!
सम्मान के लिए बहुत बहुत बधाई.
हार्दिक बधाई!
आभार जी
शुक्रिया अनुपमा जी
शुक्रिया वंदना
बहुत-बहुत बधाई अंजू मैम....
ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ....
:-)
सम्मान पाने के लिये बहुत बहुत बधाईयां, बहुत ही सुंदर, रोचक और विस्तृत विवरण भी मिला.
रामराम.
बहुत बहुत बधाई , ऐसे ही ढेरो सम्मान आपको मिलते रहे,यही दुआ करते है
बहुत बहुत बधाई इस सम्मान के लिए अंजू जी । भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं
didi apko dhero shubhkamnayein.....yahan sab padh kar aur jaan kar bahut accha laga
सुंदर रिपोर्ट है जी
सम्मान के लिए हार्दिक बधाई!
सम्मान के लिए हार्दिक बधाई!
बहुत-बहुत बधाई एवं
ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ..
नई पोस्ट : अद्भुत कला है : बातिक
बहुत बधाई अंजू ढेरो सुभ कामनाये
बहुत बहुत बधाई ...........
हम तो पहले ही आपको बधाइयाँ दे चुके थे fb पर अब यहाँ भी लेलो जी बहुत बहुत बधाई सहित ढेर सारी शुभकामनायें...:)
Bahut Bahut Badhaai ho Anju ji :)
बहुत बधाई अंजु जी !!
बहुत-बहुत बधाई...
बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें ...... जीवन में यूं ही उन्नति के शिखर छुएं
बधाइयाँ...बधाइयाँ...बधाइयाँ...
सम्मान के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ.
Post a Comment