Tuesday, July 12, 2011

बचपन हमारा





बचपन हमारा






खुले खेत ..
कच्ची पगडण्डी
खेतो में पानी
लगती फसल
उस राहा...भागता
बचपन हमारा





पेड़ पर झूला
रुक कर उस में ..
झूलता बचपन हमारा
अमुया का पेड़ ..
पेड़ की छाया
बसते को फेंकता
बचपन हमारा






कच्ची अम्बी
झुकती डाली
डाल पे कूकती
कोयल काली काली
शरारत में
आम तोड़ता
बचपन हमारा

टाट की झोंपड़ी
धूप और बरसात से
खुद को और बच्चे को
छिपती एक माँ
हमारी जेब में
उछलते कन्चे
उस संग खेलता
कूदता बचपन हमारा
बेपरवाह ...सबसे


ट्रेक्टर की आवाज़
दोस्ती की डगर
उस पर हाथ पकड़
चढ़ता बचपन हमारा
दूर बजती विद्धालाये की घंटी
मास्टर जी की याद
आती छड़ी
विद्धालाये की ओर
भागता बचपन हमारा





मास्टर जी की क्लास
छिप छिप कर बैठते
हम ...
२ दुनी ४ की
भाषा में
कहाँ लगा अपना मन
खुली खिड़की से
झांकता ये स्वतंत्र मन
कभी आकाश के बादल
बादलों से आँख मिचौली
खेलते सूरज के
दुर्लभ दर्शन ..
तो कभी उडती
चिड़ियाँ को
गिनता ये बचपन
खुद की दुनिया को
बुनता और खो जाने वाला
ये बचपन .....
तभी पड़ी ...मास्टर जी छड़ी
तो वर्तमान में लौट के
आता ये बचपन .....





(अनु.)

38 comments:

Jyoti Mishra said...

Good old days :)
Brilliant projection of thoughts !!

मुकेश कुमार सिन्हा said...

purani wo samay fir se yaad kara di, jo kahin andar chhipa baitha tha...jo kabhi kabhi khushi de jata tha...aaaj fir se man khush hogaya...
thanx anu:)

Mahesh Barmate "Maahi" said...

बहुत सुन्दर शरारतों से भरी रचना...

आभार...

मुकेश कुमार सिन्हा said...

Sahitya Varidhi Sammaan paane ke liye dil se bahut bahut badhai.............aur haan kabhi party bhi de dena...madam :)

Anju (Anu) Chaudhary said...

shukriya mukesh....tum jaisa dost har kisi ko mile is jeevan mei

Rakesh Kumar said...

बचपन की मधुर स्मृतियों की याद दिलाती अनुपम प्रस्तुति के लिए आभार.
अल्हडपन का क्या खूब नमूना पेश किया है आपने

२ दुनी ४ की
भाषा में
कहाँ लगा अपना मन
खुली खिड़की से
झांकता ये स्वतंत्र मन
कभी आकाश के बादल
बादलों से आँख मिचौली
खेलते सूरज के
दुर्लभ दर्शन ..

खूबसूरत दिल की उड़ान को प्रस्तुत किया है अनु जी आपने.

मेरे ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है.

Yashwant R. B. Mathur said...

मनोभावों को बहुत अच्छे से उभारा है आपने.
मुकेश सर की टिप्पणी से पता चला कि आप सम्मानित हुई हैं.बहुत बहुत बधाई.


सादर

man na vicharo said...

bachpan yad dila diya ... bahut badhiya.. :)

रश्मि प्रभा... said...

कितनी लम्बी दौड़ दौड़े , पर झुला थमता ही नहीं

Khare A said...

badi sundarta se bachpan ukera he aapne kavita me,
aam to hamen bhi khoob tode hain bachan main!

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

आपने बचपन की यादों को कविता में बहुत अच्छे ढंग से बाधा है!
हमें भी अपना बचपन याद दिला दिया!

J.P. said...

बहुत सुन्दर शरारतों से भरी रचना...

Vivek Jain said...

बचपन याद दिला दिया,

आभार,
विवेक जैन vivj2000.blogspot.com

amit kumar srivastava said...

"nostalgic"


sweet memories...

Kunwar Kusumesh said...

आपकी प्यारी-सी कविता ने बचपन की याद दिला दी,अनु जी.

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

सारी बचपन की यादें ताज़ा कर दिन ..अच्छी प्रस्तुति

Manoranjan Manu Shrivastav said...

आपकी ये कविता पढ़ के मुझे बचपन के एक कविता याद आयी,
"यह कदम का पेड़ अगर माँ होता यमुना तीरे,
मैं भी उसमे बैठ कन्हैया बनता धीरे धीरे "

मन को मोह लिया आपकी कविता ने !
----------------------
दहेज़ कु-प्रथा !

अरुण चन्द्र रॉय said...

बचपन को पुनः जीने को प्रेरित करती सुन्दर क्षणिकाएं ... बहुत सुन्दर...

वीना श्रीवास्तव said...

यूं ही नही याद आता बचपन....
बहुत बढ़िया कविता..

राजीव तनेजा said...

आपने तो पुराने दिनों की याद दिला दी ...

डॉ. मोनिका शर्मा said...

बहुत सुंदर ...प्यारी सी कविता बचपन की यादें और बातें लिए....

अशोक सलूजा said...

पहुँचे आज बुढ़ापे के पास ,
वो बचपन लगे ,आज भी ख़ास||
शुभकामनायें !

Chaitanyaa Sharma said...

हूँ.... प्यारा होता न बचपन... आपकी कविता भी बहुत प्यारी है....

upendra shukla said...

very beautiful poem
"samrat bundelkhand"

Nidhi said...

बचपन हमारा...एक बार चला जाए तो आता नहीं दोबारा ...सुन्दर प्रस्तुति...काश.............आ जाए ,सब यही चाहते होंगे...कि बस एक बार लौट आये...

सुरेन्द्र "मुल्हिद" said...

waakai bachpan ki yaad dilaa dee aapne!

Anju (Anu) Chaudhary said...

आप सभी दोस्तों का धन्यवाद जिन्होंने मेरे संग अपना बचपन जीया और फिर से उसको याद कर उस पल में खो गए ............आभार आप सबका

अनामिका की सदायें ...... said...

bachpan ke hindole me ham bhi jhool aaye aur gaanv ki mundero aur kheto ki mendho par ham bhi aapke saath sath kood aaye....lagta hai apka bachpan bahut shararat bhara tha. bahut sunder shabdo se bayaan kiya bachpan ko. vartani ka dhyaan rakhe.

राजीव थेपड़ा ( भूतनाथ ) said...

lo kar lo baat......shabd aapke....aur bachpan hamara.....!!kar diyaa aapne hamara vaaraa-nyaaraa

vedvyathit said...

fir kisi rchna pr apna mt vykt kroonga

बी.एस.गुर्जर said...

टाट की झोंपड़ी
धूप और बरसात से
खुद को और बच्चे को
छिपती एक माँ
हमारी जेब में
उछलते कन्चे
उस संग खेलता
कूदता बचपन हमारा
बेपरवाह ...सबसे............अन्नू जी ऐसा लगता है ,जैसे में अपने गाव में हूँ ,सच आपने बचपन की याद दिला दी ......आभार ........

पी के शर्मा said...

बचपन की याद आ गयी

सुंदर प्रस्‍तुति

DR. ANWER JAMAL said...

बचपन को पुनः जीने को प्रेरित करती सुन्दर क्षणिकाएं ... बहुत सुन्दर...

शुभकामनायें !

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) said...

बचपन की यादों पर कविता बहुत अच्छी लगी....

बड़ी मुश्किल से कमेन्ट पोस्ट हुआ है...

Rajiv said...

बहुत सुन्दर.तुम्हारी कविता एक बार फिर मुझे अपने गाँव ले गई.

Udan Tashtari said...

बहुत बेहतरीन..........

Manav Mehta 'मन' said...

bahut sundar..bachpan ki yaaden bhulaye nahi bhulti hain..

ASHOK ARORA said...

तुम बचपन को इस तरह भी याद करोगी ......हमेँ अपने साथ बहा ले जाओ गी......बाकि क्या कहुँ तेरे साथ बचपन तो गुजारा नहीँ....तुम शरारती रही होगी बचपन मेँ ये पक्का है... बहुत सुन्दर...रच्ना...अनु....