
मै ....और .....तुम
मैंने अपने आप को
शब्दों में ढाल लिया
खुद को मायाजाल
में फांस लिया
देख और समझ
कर भी सच्चाई को
मुंह मोड़ लिया ...खुद के
जीने के लिए ...
अस्तित्व की लडाई में
दिल पर नश्तर हज़ार लिए
******
जब भी मौका मिला तुम्हे
नहीं चुके तुम मेरा शरीर
रगड़ने से
अब खुद कि आँखों से वो
भोलापन कहाँ गया ?????
समय बीता ...बीते बसंत हज़ार
फिर भी क्यों ये जीवन है
कुछ है आधा अधूरा सा
क्यों मिलती है इस में
खाली और अपूर्ण जीवन
की झलक बार बार
तुम पल पल चुकते गए
मै वक़्त दर वक़्त
सागर बनती गई
मन की तुम्हारी विकृतियाँ
मुझ में आ आ कर
मिलती गई
अब काल्पनिक जीवन की
तस्वीरों के साये में
कटने लगे है ...
मेरे ये दिन और रात
मिट गया मुझ में '' मै ''
होने का एहसास
पर...तुम ''तुम'' बने रहे ........
पर...तुम ''तुम'' बने रहे ........
((अनु...))