
आने वाला नववर्ष सबके लिए मंगलमय हो ........................
हर जाने वाला साल
इतिहास बन जाता हैं
हर आने वाला साल
वर्तमान में दाखिल हो जाता हैं
वक्त के आईने में
जब भी जाने वाले साल को देखा
तो -लगा
सबको विरासत में
मिले है ...कुछ सुख -दुःख
कुछ यादे कड़वी -मीठी सी
कुछ दोस्त -कुछ दुश्मन
और मिला है एक काफिला
जो संग अपने चलने को साथ
हो लिया ..अपना बन के
मन में ही बसेरा कर लिया |
है चाह सभी की
बादल धुंधले अँधेरे के
छट जाएँ जीवन से
नवभोर की उजली किरण -सी
आशा जग जाए जीवन में ,
आओ रे मेरे साथियों
मिल कर करे प्रवेश ,
नववर्ष में
एक बार फिर से देखे नए सिरे से
अपना बचपन और जवानी
लिखे रोज एक नयी कहानी
काहे की ये तनातनी ,
छोडो ये उदासी
मारो अपने ही अहम को
आओ नए साल में
शुभ संकल्पों को लेकर
हाथ थाम कर एक दूजे का
साथ चले फिर से मिलजुल कर ||
अनु